अलीगढ़ के गांव थानपुर ग्रामीणों ने छुट्टा गोवंशों से परेशान होकर गोवंशों को गांव में बनी पानी की टंकी की चहारदीवारी में बंद कर दिया। एसडीएम व बीडीओ ने देर रात गांव पहुंचकर गोवंशों को मुक्त कराया। छुट्टा गोवंशों के आतंक से परेशान अलीगढ़ के गांव थानपुर ग्रामीणों ने रविवार की शाम खेतों से पकड़ कर 65 गोवंशों को गांव में बनी पानी की टंकी की चहारदीवारी में बंद कर दिया। ये गोवंश काफी दिनों से फसलों को नुकसान पहुंचा रहे। सूचना पर एसडीएम व बीडीओ ने देर रात गांव पहुंचकर गोवंशों को मुक्त कराया। ग्रामीणों का कहना है कि गोवंशों की समस्याओं से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। जिसके बाद रविवार को खेतों से पकड़ कर गोवंशों को बंद कर दिया गया। गोवंशों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर एसडीएम गभाना कुंवर बहादुर सिंह व बीडीओ चंडौस राकेश निराला अपनी पूरी टीम के साथ गांव थानपुर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा कर शांत किया। एसडीएम के आदेश पर रात को ही गोवंशों को गाड़ियों से लोधा की धुनार गोशाला के लिए भेज दिया गया। बीडीओ चंडौस ने किया गोशालाओं का निरीक्षण सोमवार को सीडीओ के आदे
Aligarh News In Hindi, Domestic and International Breaking News Read Latest News on Business, Politics, Sports, Entertainment and much more from India and around the world . Aligarh News In Hindi