AMU यूनिवर्सिटी से लगाईं गुहार शोएब खान बोले (ऐ ऍम यु ) डक पॉइंट पर लगना चाहिए 200 फिट ऊँचा तिरंगा, Aligarh News In hindi
AMU यूनिवर्सिटी से लगाईं गुहार शोएब खान बोले (ऐ ऍम यु ) डक पॉइंट पर लगना चाहिए 200 फिट ऊँचा तिरंगा , जिस देश में पैदा हो उस देश से मोहब्बत हमें हमारे नबी की सुन्नत हमें सिखाती है! प्यारा देश हिन्दुस्तान जहाँ गंगा जमुना तेहज़ीब है उस देश में मेरी पैदाइश हुई shoeb khan, जिस देश का झंडा तिरंगा है जौ तीन कलर से मिलकर बनता है और वो तीनो कलर में अपने दिल में रखता हु और तिरंगे की इज़्ज़त में अपनी जान से भी ज़ादा करता हु आज़ादी के 75 साल बाद आज़ादी का अमृत मोहत्सव बनाया गया हर घर तिरंगा अभियान चला पुरे देश में जगह जगह तिरंगा फेराया गया इसी बात को तरजी देकर shoeb khan ने amu के कई दफ़्तरो में लिखत अप्लीकेशन दी जिसमे उन्होंने 200 फिट ऊँचा तिरंगा डक पॉइंट पर लगाने की जाइज़ मांग की और साथ ही बोला के अगर ऐसा नहीं करा तो धन्ना पर्दशन करेंगे Amu lover shoeb खान