गृहकर संपत्ति कर मे आसमानी वृद्धि के आदेश को निरस्त कराने को लेकर कांग्रेस नेता इंजी. आगा युनुस के नेतृत्व मे और महिलाओ का नेतृत्व कर रही महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जरीना जी समेत सैकडो लोगो ने नगर निगम का घेराव कर हल्लाबोल प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन मे अलीगढ महानगर की जनसमस्याओ को भी जमकर उठाया गया। आगा युनुस व महिला जिलाध्यक्ष जरीना जी ने कांग्रेसियो संग सैकडो आमजन व महिलाओ ने नगर निगम के गेट से लेकर नगर निगम के अंदर मुख्य द्वार तक खूब जमकर नगर निगम व सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया। इसके बाद तीन सूत्रीय ज्ञापन नगर आयुक्त महोदय की गैर मौजूदगी मे सहायक नगर आयुक्त को आगा युनुस व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सौपा। जिसमे नगर विकास मंत्री के नाम गृहकर व संपत्तिकर के भारी वृद्धि के आदेश के निरस्तीकरण के आदेश को निरस्त कर पुराने नियमानुसार ही वसूली का ज्ञापन सौपा। इसके अलावा धौर्रा वार्ड नंबर 65 मे क्वारसी बाईपास से लेकर धौर्रा पहली पुलिया से आफताब सीमेंट एजेंसी तक के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण कर बनाने और संपर्क गलिया चौधरी चौक से लेकर पुराने सनी पीसीओ की ओर से...
Aligarh News In Hindi, Domestic and International Breaking News Read Latest News on Business, Politics, Sports, Entertainment and much more from India and around the world . Aligarh News In Hindi