Aligarh: हाईस्कूल फेल, अंग्रेजी आती नहीं थी, लेकिन जिंदगी की परीक्षा में पास, आज हैं शहर के सबसे बड़े निर्यातक
Aligarh: हाईस्कूल फेल, अंग्रेजी आती नहीं थी, लेकिन जिंदगी की परीक्षा में पास, आज हैं शहर के सबसे बड़े निर्यातक उत्तरप्रदेश के गोपाल गंज निवासी रमेशचंद्र सिंघल आज की युवा पीढ़ी के लिए एक बड़े प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं क्योंकि इनके जीवन की संषर्घ की दास्तां कुछ बड़ा करने का जूनून पैदा करती है। सिंघल मेरठ के बड़े व्यापारियों में से एक हैं और शहर के सबसे बड़े निर्यातक हैं। संतोष शर्मा, अलीगढ़: कई बार हम संघर्षों की कहानियां तो पढ़ते हैं, लेकिन कुछ कहानियां पढ़ने के बाद हमारे अंदर भी कुछ करने का जूनून पैदा होता है। ऐसी ही एक कहानी रमेशचंद्र सिंघल की है जिनका जन्म 27 जून 1956 को अलीगढ़ में हुआ था। इनका जीवन जन्म लेने से पहले ही संघर्षों से घिर गया था। सिंघल के जन्म लेने के छह दिन पहले ही पिता रघुनाथ प्रसाद का निधन हो गया था। इनके पिता के निधन के बाद मां बैकुंठी देवी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। नवजात बेटा के अलावा बेटी कुसुम और सुधा बंसल की परवरिश की चिंता उनके सामने थी। फिर इनकी परवरिश ताऊ मलूक चंद्र ने की थी। हाईस्कूल में हो गए थे फेल रमेश चंद्र सिंघल का विवा...