Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Aligarh Hindi News

Aligarh: हाईस्कूल फेल, अंग्रेजी आती नहीं थी, लेकिन जिंदगी की परीक्षा में पास, आज हैं शहर के सबसे बड़े निर्यातक

  Aligarh: हाईस्कूल फेल, अंग्रेजी आती नहीं थी, लेकिन जिंदगी की परीक्षा में पास, आज हैं शहर के सबसे बड़े निर्यातक उत्तरप्रदेश के गोपाल गंज निवासी रमेशचंद्र सिंघल आज की युवा पीढ़ी के लिए एक बड़े प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं क्योंकि इनके जीवन की संषर्घ की दास्तां कुछ बड़ा करने का जूनून पैदा करती है। सिंघल मेरठ के बड़े व्यापारियों में से एक हैं और शहर के सबसे बड़े निर्यातक हैं। संतोष शर्मा, अलीगढ़:  कई बार हम संघर्षों की कहानियां तो पढ़ते हैं, लेकिन कुछ कहानियां पढ़ने के बाद हमारे अंदर भी कुछ करने का जूनून पैदा होता है। ऐसी ही एक कहानी रमेशचंद्र सिंघल की है जिनका जन्म 27 जून 1956 को अलीगढ़ में हुआ था। इनका जीवन जन्म लेने से पहले ही संघर्षों से घिर गया था। सिंघल के जन्म लेने के छह दिन पहले ही पिता रघुनाथ प्रसाद का निधन हो गया था। इनके पिता के निधन के बाद मां बैकुंठी देवी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। नवजात बेटा के अलावा बेटी कुसुम और सुधा बंसल की परवरिश की चिंता उनके सामने थी। फिर इनकी परवरिश ताऊ मलूक चंद्र ने की थी। हाईस्कूल में हो गए थे फेल  रमेश चंद्र सिंघल का विवा...

aghaaz Ngo का साथ छोड़ा मशहूर समाज सेवक adil jawahar ने बोले हमारा साथ यही तलक था

आदिल जवाहर पुत्र जवाहर हुसैन ने  दिनांक 20 जनवरी 2022 को आगाज़ रे ऑफ़ होप संस्था को इस्तीफा देदिया आदिल जवाहर ने इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं अपनी इच्छा से  आगाज़ रे ऑफ़ होप संस्था को अपना समपूर्ण रूप से त्यागपत्र दे रहा हूं आज के बाद से मेरा इस संस्था से कोई नाता नहीं है मैं आज के बाद से अपने आपको संस्था के सभी कार्यों से अलग करता हूं और आने वाले समय में संस्था की उन्नति की कामना करता हूं आपको बता दें की आदिल जवाहर इस संस्था से दो हजार अट्ठारह में जुड़े थे और आदिल जवाहर ने बड़ी मेहनत और शिद्दत से इस संस्था के साथ कार्य किया ,आदिल जवाहर का कार्य समाज के लिए सराहनीय कार्य रहा है आदिल जवाहर ने अपने 4 साल बिना किसी लालच और बिना किसी भेद भाव के पूरी शिद्दत के साथ आम जनता की सेवा में गुज़ार दिए, आगाज़ रे ऑफ होप संस्था को इस ऊंचाई तक लाने में आदिल जवाहर का काफी बढ़ा योगदान रहा है ऐसे लोग संसार मैं देखने को बहुत कम मिलते हैं । आपको बता दें आदिल जवाहर बड़े ही नेक दिल और समाज सेविक व्यक्ति हैं उन्होंने समाज में तन मन धन से लोगों की सेवा की है और करते रहेंगे आदिल ...