अलीगढ़ में बिना नक्शे के बनी एक दर्जन से अधिक दुकानें सील
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh Development Authority : सिविल लाइंस क्षेत्र के दोदपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ एडीए ने अभियान चलाया, जिसके तहत एक दर्जन से अधिक दुकानों को सील किया गया। बताया जाता है कि बिना नक्शा पास कराए दुकानों को निर्माण किया गया था। इस दौरान मजिस्ट्रेट के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
भवन स्वामी ने मुख्य द्वार पर जडा़ ताला : बता दें इन दिनों एडीए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में सिविल लाइंस क्षेत्र के दोदपुर में आज एडीए की टीम पहुंची और एक दर्जन से अधिक दुकानों को सील कर दिया। इस दौरान एडीए टीम के साथ मजिस्ट्रेट व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। बताते हैं जब एडीए की टीम मौके पर पहुंची तो भवन स्वामी ने मुख्य द्वार पर ताला डाल दिया था। बाद में एडीए के कर्मचारियों ने सीढ़ियों की मदद से ऊपर चढ़कर अवैध दुकानों को सील किया।
Comments
Post a Comment