अलीगढ़ के गांव थानपुर ग्रामीणों ने छुट्टा गोवंशों से परेशान होकर गोवंशों को गांव में बनी पानी की टंकी की चहारदीवारी में बंद कर दिया। एसडीएम व बीडीओ ने देर रात गांव पहुंचकर गोवंशों को मुक्त कराया।
छुट्टा गोवंशों के आतंक से परेशान अलीगढ़ के गांव थानपुर ग्रामीणों ने रविवार की शाम खेतों से पकड़ कर 65 गोवंशों को गांव में बनी पानी की टंकी की चहारदीवारी में बंद कर दिया। ये गोवंश काफी दिनों से फसलों को नुकसान पहुंचा रहे। सूचना पर एसडीएम व बीडीओ ने देर रात गांव पहुंचकर गोवंशों को मुक्त कराया।
ग्रामीणों का कहना है कि गोवंशों की समस्याओं से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। जिसके बाद रविवार को खेतों से पकड़ कर गोवंशों को बंद कर दिया गया। गोवंशों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर एसडीएम गभाना कुंवर बहादुर सिंह व बीडीओ चंडौस राकेश निराला अपनी पूरी टीम के साथ गांव थानपुर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा कर शांत किया। एसडीएम के आदेश पर रात को ही गोवंशों को गाड़ियों से लोधा की धुनार गोशाला के लिए भेज दिया गया।
बीडीओ चंडौस ने किया गोशालाओं का निरीक्षण
सोमवार को सीडीओ के आदेश पर चंडौस बीडीओ राकेश निराला ने चंडौस ब्लॉक की 17 गोशालाओ का निरीक्षण किया। बीडीओ को लालपुर व ऊमरी, ओगीपुर गोशाला में कमी दिखाई दी। इनको सही करने के निर्देश प्रधान व सचिव को दिए। मौके पर एडीओ संतोष कुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
एसडीएम ने सुलझाया गोशाला व नाली विवाद
कोतवाली के गांव गंगेई में काफी दिनो से गोशाला की चहारदीवारी व एक किसान के नाली निर्माण को लेकर विवाद चल रहा थ। इसको लेकर कुछ दिन पहले ग्रामीणों व किसान यूनियन ने गांव में दिन रात धरना प्रदर्शन किया था। तब एक अधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। सोमवार को एसडीएम गभाना कुंवर बहादुर सिंह व नायब तहसीलदार संदीप चौधरी ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं को हल कराया।
ग्रामीणों का कहना है कि गोवंशों की समस्याओं से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। जिसके बाद रविवार को खेतों से पकड़ कर गोवंशों को बंद कर दिया गया। गोवंशों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर एसडीएम गभाना कुंवर बहादुर सिंह व बीडीओ चंडौस राकेश निराला अपनी पूरी टीम के साथ गांव थानपुर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा कर शांत किया। एसडीएम के आदेश पर रात को ही गोवंशों को गाड़ियों से लोधा की धुनार गोशाला के लिए भेज दिया गया।
बीडीओ चंडौस ने किया गोशालाओं का निरीक्षण
सोमवार को सीडीओ के आदेश पर चंडौस बीडीओ राकेश निराला ने चंडौस ब्लॉक की 17 गोशालाओ का निरीक्षण किया। बीडीओ को लालपुर व ऊमरी, ओगीपुर गोशाला में कमी दिखाई दी। इनको सही करने के निर्देश प्रधान व सचिव को दिए। मौके पर एडीओ संतोष कुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
एसडीएम ने सुलझाया गोशाला व नाली विवाद
कोतवाली के गांव गंगेई में काफी दिनो से गोशाला की चहारदीवारी व एक किसान के नाली निर्माण को लेकर विवाद चल रहा थ। इसको लेकर कुछ दिन पहले ग्रामीणों व किसान यूनियन ने गांव में दिन रात धरना प्रदर्शन किया था। तब एक अधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। सोमवार को एसडीएम गभाना कुंवर बहादुर सिंह व नायब तहसीलदार संदीप चौधरी ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं को हल कराया।
Comments
Post a Comment