अगर आप भी एचालान से बचना चाहते है तो इन ज़रूरी बातो का ख़ास ख़याल रखे १. ड्राइविंग करते समय सबसे पेहले हेलमेट या सीटबेल्ड का दिहान रखे २. अपनी गाड़ी के पुरे कागज़ जैसे गाड़ी की आरसी इन्शुरन्स पोल्लुशण आदि डॉक्यूमेंट ज़रूर लेकर चले ३. गाड़ी चलाने से भी पेहले ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ रखे जाने चालान से बचने की कुछ चमत्कारी ट्रिक आप जब भी रेड लाइट पर रुके तो दोनों पैर ज़मीन पर रखे और ग्रीन लाइट के बाद जिस दिशा में आप मुडे उस तरफ का इंडिकेटर जलाना ना भुला चाहे वो आपका ही हाथ क्यों ना हो कानो में हैडफ़ोन या म्यूजिक का कोई सामान ना हो हाथ या कान के पास आपका फ़ोन मोबाइल नहीं होना चाहिए यातायात नियमो का पालन करें Wrong challan By Traffic Police: अगर आप कार, मोटरसाइकिल या स्कूटर, कुछ भी चलाते हैं तो कभी ना कभी आपका चालान जरूर ही कटा होगा और अगर चालान नहीं कटा है तो यह काफी अच्छी बात है. हालांकि, अगर चालान कटा है और आपको लगता है कि ट्रैफिक पुलिस ने आपका चालान गलती से काट दिया है या फिर आपकी कोई गलती नहीं होने के बावजूद पुलिस ने आपका चालान काटा है तो आपको पता होना चाहिए कि ऐसी स्थिति से कैसे
Comments
Post a Comment