अलीगढ़ में 21 दिसम्बर को रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0 परिसर में किया जाएगा। रोजगार मेले में 9 कम्पनियों द्वारा लगभग 1302 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही आफर लेटर वितरित किये जायेंगे। अलीगढ़ की राजकीय आईटीआई में 21 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में नौ कंपनी आ रही हैं। जो 1302 पदों के लिए चयन कर आफर लेटर देंगी। सहायक निदेशक सेवायोजन ए0के0 सिंह ने बताया कि 21 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0 परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। रोजगार मेले में 9 कम्पनियों द्वारा लगभग 1302 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही आफर लेटर वितरित किये जायेंगे। रोजगार मेले में विजन इण्डिया प्रालि नोयडा, मारूति सुजुकी मोटर्स प्रा0लि0 हंसलपुर गुजरात, मानसी गंगा विल्डर्स एण्ड इंजी प्रालि अलीगढ, आपरेशनल इनर्जी ग्रुप कासिमपुर अलीगढ, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, होली हर्बस पंजाब, जिनेवा क्राप साइंस प्रा0लि0 आगरा, पुखराज हैल्थ केयर ...
Aligarh News In Hindi, Domestic and International Breaking News Read Latest News on Business, Politics, Sports, Entertainment and much more from India and around the world . Aligarh News In Hindi
Comments