अलीगढ़ के गांव तारापुर से लापता युवक का शव बोरे में बंद उसके पिता के ही खेत में मिला। पिता काे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो उसने बेटे की हत्या कुबूल कर ली अलीगढ़ के गांव तारापुर से लापता युवक की उसके पिता ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। शनिवार सुबह खेत से बोरी में बंद शव मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जब जांच शुरू की तो भेद खुल गया। देर शाम पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। उसने हत्या स्वीकार कर ली है। देर रात पुलिस आरोपी से पूछताछ व अन्य परिजनों की भूमिका की जांच कर रही थी। गांव तारापुर का 24 वर्षीय रवि 14 दिसंबर की रात घर में झगड़ा होने के बाद से गायब था। इसे लेकर उसके चाचा शंकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस उसे तलाश ही रही थी कि पुलिस को रात में वनखंडी महादेव मंदिर के पास खेत में पुराने कुएं में शव होने की खबर मिली। इस पर जब शव तलाशा गया, तो कुछ नहीं मिला। लापता युवक रवि के पिता जयप्रकाश के खेत में रवि का शव धान की पराली में बोरे में बंद मिला। सूचना पर सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह, एसओ उमेश शर्मा पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस को स...
Aligarh News In Hindi, Domestic and International Breaking News Read Latest News on Business, Politics, Sports, Entertainment and much more from India and around the world . Aligarh News In Hindi