Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अलीगढ़

Aligarh News: पिता ने ही की थी बेटे की हत्या, शव बोरे में बंद कर खेत में फेंका

 अलीगढ़ के गांव तारापुर से लापता युवक का शव बोरे में बंद उसके पिता के ही खेत में मिला। पिता काे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो उसने बेटे की हत्या कुबूल कर ली अलीगढ़ के गांव तारापुर से लापता युवक की उसके पिता ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। शनिवार सुबह खेत से बोरी में बंद शव मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जब जांच शुरू की तो भेद खुल गया। देर शाम पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। उसने हत्या स्वीकार कर ली है। देर रात पुलिस आरोपी से पूछताछ व अन्य परिजनों की भूमिका की जांच कर रही थी। गांव तारापुर का 24 वर्षीय रवि 14 दिसंबर की रात घर में झगड़ा होने के बाद से गायब था। इसे लेकर उसके चाचा शंकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस उसे तलाश ही रही थी कि पुलिस को रात में वनखंडी महादेव मंदिर के पास खेत में पुराने कुएं में शव होने की खबर मिली। इस पर जब शव तलाशा गया, तो कुछ नहीं मिला। लापता युवक रवि के पिता जयप्रकाश के खेत में रवि का शव धान की पराली में बोरे में बंद मिला। सूचना पर सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह, एसओ उमेश शर्मा पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  पुलिस को स...

Aligarh News अलीगढ़ न्यूज़ /थाली में परोसी जली रोटी पति पत्नी के बिच हुई कहासुनी, पत्नी ने गले में फंदा लगाकर देदी अपनी जान

  Aligarh पति की थाली में जली हुई रोटी परोसी गई  तो इसी बात पर पति-पत्नी के बिच विवाद हुआ और विवाद ने इतना बुरा रूप ले लिया कि जान चली गई,गुस्से में आई महिला ने खुद को कमरे में बंद कर गले में फंदा लगाकर जान दे दी। क्वार्सी क्षेत्र के महेशपुर फाटक के पास शनिवार रात रोटी जलने के विवाद में महिला ने फंदे पर लटककर जान दे दी। महेशपुर फाटक के पास साजिद खान परिवार के साथ रहते हैं। उनकी शादी 35 वर्षीय शबनम से 18 वर्ष पूर्व हुई थी। दंपती के एक बेटा व एक बेटी है। शनिवार रात शबनम खाना बना रही थीं। इस दौरान पति की थाली में जली हुई रोटी पहुंच गई। इसी बात प र दोनों में विवाद हुआ और विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि गुस्से में आई महिला ने खुद को कमरे में बंद कर गले में फंदा लगाकर जान दे दी। रात करीब 10 बजे हुई घटना के बाद 14 वर्षीय बेटी ने शोर मचाया तो गेट तोड़ा गया। अंदर फंदे पर शबनम का शव लटक रहा था। इस सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इंस्पेक्टर संजय जायसवाल का अनुसार घरेलू विवाद में महिला ने यह कदम उठाया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। मायके वाले भी इस खबर पर यहां आ...