दुनिया में हिरा सबसे कीमती चीज़ो में से एक है!
जाने हिरे के बारे में अनसुनी अनोखी बाते,
दुनिया में पेहली बार हिरे की खोज आज से करीब 4000 साल पेहले हिंदुस्तान के राज्य तेलागाना,हैदराबाद शहर गोलकोंडा में समुन्दरी तड़ पर रेत में हुई थी,
1800 ईस्वी तक हिरे की खोज केवल हिन्दुस्तान में ही हुई थी,
हिंदुस्तान में हिरे की कई खदाने मौजूद है,मध्यप्रदेश, अरुणाचलप्रदेश और छत्तीसगढ़ जहाँ हिरे की खदाने मौजूद है,
इस दुनिया का सबसे कीमती हिरा कोहिनूर है,
कोहिनूर की इजात हिंदुस्तान में 1100 से 1300 ईस्वी के बिच गोलकोंडा खदान में ही हुई थी,
इस नायाब हीरो को कोहिनूर का नाम नादिर शाह ने दिए था, जिनको शाह इरान के नाम से भी जाना जाता था,
कोहिनूर हिरे का असली वज़न 105.602 कट्स (21.1204g) है.
हिरा कहाँ पाया जाता है, और कैसे बनता है!
हिरा ज़मीन में 1060 किलोमीटर निचे जहाँ तापमान बहूत ज़ादा गरम होता है ये वही पाया जाता है, हिरा कार्बन से बनता है,1गिराम हिरे की कीमत 32400 रूपये होती है,
कोयले से हिरा कैसे बनता है!
इन परिस्थितियों में पेड़-पौधों में उपस्थित कार्बन 'कोलीफिकेशन' की प्रक्रिया द्वारा हजारों लाखों वर्षों में 'कोल' (पक्का कोयला) में परिवर्तित हो जाता है। किंतु यदि वहाँ का ताप पंद्रह सौ डिग्री सेंटिग्रेट, दाब सत्तर हजार एटमास्कियर हो तो कुछ कार्बन हीरे में परिवर्तित हो जाता है।
Comments
Post a Comment