आदिल जवाहर पुत्र जवाहर हुसैन ने दिनांक 20 जनवरी 2022 को आगाज़ रे ऑफ़ होप संस्था को इस्तीफा देदिया आदिल जवाहर ने इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं अपनी इच्छा से आगाज़ रे ऑफ़ होप संस्था को अपना समपूर्ण रूप से त्यागपत्र दे रहा हूं आज के बाद से मेरा इस संस्था से कोई नाता नहीं है मैं आज के बाद से अपने आपको संस्था के सभी कार्यों से अलग करता हूं और आने वाले समय में संस्था की उन्नति की कामना करता हूं आपको बता दें की आदिल जवाहर इस संस्था से दो हजार अट्ठारह में जुड़े थे और आदिल जवाहर ने बड़ी मेहनत और शिद्दत से इस संस्था के साथ कार्य किया ,आदिल जवाहर का कार्य समाज के लिए सराहनीय कार्य रहा है आदिल जवाहर ने अपने 4 साल बिना किसी लालच और बिना किसी भेद भाव के पूरी शिद्दत के साथ आम जनता की सेवा में गुज़ार दिए, आगाज़ रे ऑफ होप संस्था को इस ऊंचाई तक लाने में आदिल जवाहर का काफी बढ़ा योगदान रहा है ऐसे लोग संसार मैं देखने को बहुत कम मिलते हैं ।
आपको बता दें आदिल जवाहर बड़े ही नेक दिल और समाज सेविक व्यक्ति हैं उन्होंने समाज में तन मन धन से लोगों की सेवा की है और करते रहेंगे आदिल जवाहर ने हर दूसरे दिन लोगों की परेशानियों को हल करने के लिए जगह-जगह कैंप लगाकर उनको मुफ्त सेवा दी है फिर वह चाहे राशन वितरण से लेकर लोगों के मुफ्त इलाज फिर वह चाहे बीमारी सर्दी जुखाम या खांसी या फिर कैंसर का हो इलाज आदिल जवार ने हर शख्स के लिए अपनी पूरी सेवा दी है आदिल जवार की बचपन से ही यही ख्वाहिश रही है कि वह अपनी जिंदगी लोगों की समाज सेवा में गुजार दें इसीलिएआदिल जवाहर समाज में हर रोज कुछ नया करने में और नए तरीके से लोगों को अपनी मदद पहुंचाने में लगे रहते हैं यही कारण है कि आदिल जवाहर काफी सुर्खियों में नजर आते हैं और बहुत ही कम उम्र में इन्होंने लोगों की समाज सेवा करना शुरू कर दिया हालांकि इनकी उम्र लगभग 28 वर्ष है और इन्होंने समाज सेवा का कार्य जब से शुरू कर दिया जब इनकी उम्र 21 साल थी, हालांकि इस दौर में हर व्यक्ति अपने लिए जीता है और आदिल जवार लोगों के लिए यही कारण है की आदिल जवाहर मजलूम बेबस लाचार लोगों के लिए धरती पर देवता बनकर आए आदिल जवाहर
Comments
Post a Comment