Aligarh News अलीगढ़ खबर / बिजली के करंट की चपेट में आने से काम कर रहे कारीगर की मौत

Aligarh News अलीगढ़ में वेल्‍डिंग की दुकान पर काम कर रहे कारीगर की मौत
लोहा मशीन से काटने के दौरान कारीगर करंट की चपेट में आ गया था जिसे जल्द से जल्द में अस्‍पताल ले जाया गया जब तक वो मेडिकल पंहुचा जब तक उसकी जान जा चुकी थी और  डाक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अलीगढ़ news क़स्बा छर्रा के अतरौली रोड स्थित वेल्‍डिंग की दुकान पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक young man's death हो गई। जिसके चलते स्वजन में हाहाकार मच गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। 

गौरी ट्रेडर्स के यहां करता था काम : जानकारी के अनुसार कस्बा छर्रा के अतरौली रोड पर हुसैन 25 पुत्र जाकिर खां की Gauri Traders के नाम से लोहे की welding material की दुकान है। वहीं दुकान के पीछे ही उसका घर बना हुआ है। गुरुवार को वह अपनी दुकान पर बिजली कटर मशीन से लोहे की राड काट रहा था, तभी अचानक मशीन में करंट आ गया और वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। चीख पुकार सुनकर दुकान पर मौजूद स्वजन व अन्य लोग दौड़ कर उसके पास पहुंचे और किसी तरह उसे करंट की चपेट से अलग किया।

अलीगढ़ । थाना महुआखेड़ा के धनीपुर से एक महिला घर से जेवरात लेकर प्रेमी के संग चली गई। उस समय पति रिश्तेदार के यहां गया हुआ था।

स्वजन के अनुसार कोई सुराग नहीं लग सका । पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। धनीपुर निवासी एक युवक किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहता है। वह जीटी रोड स्थित एक दुकान पर पंखा व कूलर रिपेयरिंग का काम करता है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को युवक किसी काम से रिश्तेदारी में गया हुआ था। इस बीच पत्नी सब्जी लेने के बहाने बाजार घई और देर शाम तक नहीं लौटी। आसपास व रिश्तेदारों में तलाशने पर महिला नहीं मिली। वह घर से करीब 20 हजार की नकदी व जेवरात ले गई है। पुलिस महिला के मोबाइल काल डिटेल के आधर पर तलाश कर रही है।


Post a Comment

0 Comments