गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कसेगा शिकंजा, जांच कमेटी गठित डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने जिले में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर शिकंजा कसने निर्देश दिए हैं। इसके लिए एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है, जो पांच अक्तूबर तक मदरसों की जांच एवं सर्वे तैयार कर अपनी रिपोर्ट देगी। जिसे शासन को भेजा जाएगा।जिले में 120 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। इनमें चार अनुदानित, 33 आधुनिकीकरण मदरसे शामिल हैं। गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का अल्पसंख्यक विभाग के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। प्रदेश सरकार ने जिले में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने का निर्णय लिया है। सर्वे के लिए एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में गठित की गई टीम में संबंधित तहसील के एसडीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को शामिल किया गया है। टीम मदरसों का स्थलीय व भैातिक सत्यापन करते हुए पांच अक्तृबर तक रिपोर्ट तैयार करेगी। शासन को यह रिपोर्ट 25 अक्तूबर तक भेजी जानी है।जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराए जाने के लिए टीम गठित कर दी गई है, जल्द ...