Aligarh Hindi News: अलीगढ़ में जैन मंदिर से महावीर स्वामी की मूर्ति चोरी


Aligarh News: अलीगढ़ में जैन मंदिर से महावीर स्वामी की मूर्ति चोरी

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के कस्बा में पुरानी

 तहसील सोमना रोड कस्बा पुलिस चौकी के ठीक सामने जैन मंदिर स्थापित है।

 शुक्रवार की देर रात दो चोर मंदिर का ताला तोड़कर महावीर स्वामी की मूर्ति को चुरा कर ले गए। 

सुभाष चौक पर तैनात पुलिस ने मूर्ति चुरा कर ले जा रहे चोरों को पकड़ लिया। एक चोर पुलिस हिरासत में है,

 दूसरा उसका साथी भाग गया। पुलिस दूसरे साथी की तलाश में जुटी है। जैन मंदिर की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

जैन मंदिर में कस्बा चौकी इंचार्ज अजेदं सरोहा ने घटना का मौका मुआयना किया। कस्बा में चोरी की घटनाएं रोजाना हो रही हैं। स्थानीय लोगों में चोरी की घटनाओं से आक्रोश व्याप्त है।

 एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से मूर्ति बरामद कर ली है। दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments