Skip to main content

Posts

जानिए ट्रैन के पहिये में कितना वज़न होता है / Train Wheel weight' Aligarh News

जानिए ट्रैन के एक पहिये का वज़न उससे पेहले ये जान लेते है, ट्रैन बनाने वाले  दुन्या के पेहले आदमी थे जिनके नाम रिचर्ड ट्रेविठीक ( Richard Trevithick ) है ट्रैन के पहिये की इजात सबसे पेहले विलम्स जेसप ने की ( william jessop ) ट्रैन के केवल एक पहिये का वज़न 322 किलो से लेकर 340 किलो तक होता है ट्रैन के एक पहिये का साइज अगर नापा जाए तो तक़रीबन 66.5MM से लेकर 825 MM तक होती है ट्रैन के इंजन के करीब 12 पहिये तक होते है बोगी में 6 पहिया तक या उससे भी अधिक मात्र में  Aligarh News

Aligarh News अलीगढ़ खबर / बिजली के करंट की चपेट में आने से काम कर रहे कारीगर की मौत

Aligarh News अलीगढ़ में वेल्‍डिंग की दुकान पर काम कर रहे कारीगर की मौत लोहा मशीन से काटने के दौरान कारीगर करंट की चपेट में आ गया था जिसे जल्द से जल्द में अस्‍पताल ले जाया गया जब तक वो मेडिकल पंहुचा जब तक उसकी जान जा चुकी थी और  डाक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अलीगढ़ news क़स्बा छर्रा  के अतरौली रोड स्थित वेल्‍डिंग की दुकान पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक young man's death हो गई। जिसके चलते स्वजन में हाहाकार मच गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।  गौरी ट्रेडर्स के यहां करता था काम :  जानकारी के अनुसार कस्बा छर्रा के अतरौली रोड पर हुसैन 25 पुत्र जाकिर खां की Gauri Traders के नाम से लोहे की welding material की दुकान है। वहीं दुकान के पीछे ही उसका घर बना हुआ है। गुरुवार को वह अपनी दुकान पर बिजली कटर मशीन से लोहे की राड काट रहा था, तभी अचानक मशीन में करंट आ गया और वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। चीख पुकार सुनकर दुकान पर मौजूद स्वजन व अन्य लोग दौड़ कर उसके पास पहुंचे और किसी तरह उसे करंट की चपेट से अलग किया। अलीगढ

अलीगढ़ में बारिश की बोचार / Aligarh News

अलीगढ़ में बारिश की बौछार लगातार बीते कई दिन से अलीगढ़ में पड़ रही है बारिश अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लेकिन मौसम के किसी भी तरह का सुधार नहीं, लगातार घमस और गर्मी का सामना कर रहे है अलीगढ़ वासी